Donald Trump ने 1 अगस्त से भारत पर 25% टैरिफ और जुर्माना लगाने की घोषणा की

Donald Trump announces 25% tariffs and penalties on India from August 1

आज भारतीय बाजारों में जोरदार गिरावट आई और ये तो होना ही था क्योंकि कल अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत पर 25% टैरिफ और जुर्माना लगाने की घोषणा की।

बहुत टाइम से हम इंतजार कर रहे थे कि अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ को लेकर deal कब होवे लेकिन अब वो फाइनली डील हो गई और अमेरिका में भारत के सामनों पर 25% का टैरिफ 1 अगस्त 2025 से लगने जा रहा है।

अमेरिका भारत से क्या चाहता हैं?

अमेरिका भारत से 4 चीजों से डील करना चाहता है एक तो वो चाहता है कि भारत अमेरिका से कच्चा तेल और नेचुरल गैस खरीदना चाहिए, दूसरा वो चाहता है कि भारत को अमेरिका से एफ-35 लड़ाकू विमानों समेत हथियारों की खरीदारी करनी चाहिए और रूस से खरीदारी घटानी चाहिए, तीसरा ये कि टेस्ला जैसी अमेरिकी कार कंपनियों को भारत में आसानी से एंट्री मिलनी चाहिए और चौथा ये कि भारत को अपना एग्रीकल्चर और डेयरी प्रोडक्ट अमेरिकी कंपनियों के लिए खोलना चाहिए।

तो इसलिए भारत को अमेरिका से टैरिफ डील करने में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि बाकी सब तो ठीक लेकिन अपना एग्रीकल्चर और डेयरी प्रोडक्ट को लेकर ही भारत पीछे हट रहा है क्योंकि यह सीधे भारतीय किसानों पर असर डाल सकता है।

Leave a Comment

Discover more from Financial Guru Pro

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading